स्कूलों की फीस माफ करने की मांग को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री को मिला प्रतिनिधिमंडल
हरिद्वार / उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी की कार्यसमिति की बैठक में सम्मलित होने आए केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक का देहरादून पहुंचने पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने हरिद्वार के सांसद, केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक का स्वागत कर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक से मांग की उत्तराखंड राज्य में कोविड-19 के दृष्टिगत लॉकडाउन अवधि से अनलॉक अवधि तक पूर्ण रूप से चारधाम यात्रा का संचालन ना होने से परिवहन पर्यटन उद्योग सहित पूर्ण रूप से व्यापार संचालित ना होने से उत्तराखंड के हर क्षेत्र में किसान, श्रमिक, व्यापारी, परिवहन स्वामी, चालक, स्ट्रीट वेंडर, लघु व्यापारी व मध्य वर्ग के सभी उत्तराखंड वासी परेशान वे निराश है। इन विषयों के दृष्टिगत केंद्र शिक्षा मंत्रालय द्वारा वर्ष 2020 की सभी स्कूल, कॉलेजों की फीस माफ किए जाने की मांग को दोहराया।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ