टाइम पूछने के बहाने लूटी चेन, सतर्क पब्लिक ने नाकाम किए इरादे, धरे गए बदमाश
देहरादून / महिला के गले से दिनदहाड़े चेन लूटकर बदमाश फरार ही गए। हालांकि पब्लिक की सजगता के चलते दोनों बदमाश चंद मिनटों में ही पकड़े गए।
22.08.2020 को वादिनी सीमा पुत्री राम तिरथ वर्मा निवासी- आरकेडिया टी-स्टेट थाना बसंत विहार, देहरादून के साथ आज प्रातः 09:00 बजे करीब अपने दफ्तर के लिये पैदल-पैदल जा रही थी, जैसे ही बनियावाला जूनियर हाईस्कूल के पास पहुँची स्कूटी सवार दो युवको अपनी बिना नम्बर की DIO स्कूटी को रोककर महिला से पूछताछ करने लगे मौका देखकर पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा पीङिता के गले की चैन लूट कर अपने साथी के साथ प्रेमनगर की तरफ भागने लगे महिला द्वारा शोर किये जाने पर आस-पास के व्यक्तियों द्वार व पास में मौजूद चीता-21 कर्मगणो द्वारा स्कूटी सवार दोनो युवको को रोकने की कोशिश की तो पीछे बैठे व्यक्ति को पब्लिक की सहायता से पुलिस द्वारा मौके पर ही पकङ लिया। स्कूटी चला रहे व्यक्ति स्कूटी छोङ जंगल के रास्ते मौके से फरार हो गया । पीङित शिकायतकर्ता व आस-पास पर मौजूद पब्लिक की सहायता से पकङें गये अभियुक्त को स्कूटी सहित थाना बसन्त विहार पर लाकर अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त द्वारा अपना नाम रवि पुत्र लखवन्त सिंह निवासी- तोते वाली गली छबीलबाग कांवली रोड थाना कोतवाली नगर देहरादून व स्कूटी चालक / चैन लेकर फरार व्यक्ति का नाम गिरी उर्फ सिकन्दर पुत्र गोपाल निवासी- दीपनगर निकट हरा पुल थाना नेहरुकालोनी बताया । शिकायतकर्ता की तहरीर पर थाना हाजा पर मु0अ0स0 84/20 धारा- 392 भादवि पंजीकृत करते हुये पकङे गये गिरफ्तार अभियुक्त को मान0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही हैं अभियुक्त गणो द्वारा प्रयुक्त स्कूटी की जानकारी व वांछित अभियुक्त गिरी उर्फ सिकन्दर की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं ।
*नाम पता अभियुक्त*
1. रवि सिंह पुत्र लखवन्त सिंह निवासी- तोते वाली गली छबीलबाग कांवली रोड थाना कोतवाली नगर, देहरादून, उम्र- 22 वर्ष।
*नाम पता वांछित अभियुक्त*
1. गिरी उर्फ सिकन्दर पुत्र गोपाल निवासी- दीपनगर निकट हरा पुल, थाना नेहरुकालोनी, देहरादून।
*बरामदगी*
1.घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी DIO बिना नम्बर प्लेट
*अभियुक्त गणो द्वारा वादिनी से लूटी चैन के बरामदगी के प्रयास किये जा रहे हैं।*
अपराध करने का तरीका
राह चलती अकेली महिला से समय पूछने के बहाने मौका देखकर चैन-स्नैचिंग कर फरार हो जाना।
*आपराधिक इतिहास*
पकङे गये अभियुक्त रवि सिंह के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही हैं ।
वांछित अभियुक्त हीरी उर्फ सिकन्दर के अपराधिक इतिहास की जानकारी की गयी तो थाना रानीपोखरी निम्न मुकदमें पंजीकृत होने पाये गये ।
मु0अ0सं0 02/2018 धारा 380/411 IPC थाना रानीपोखरी जनपद देहरादून ।
मु0अ0सं0 05/2018 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना रानीपोखरी जनपद देहरादून ।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ