टिहरी : बूढ़ा केदार में मैक्स खाई में गिरी, चालक की मौत एक घायल
टिहरी(बूढ़ाकेदार)/ बालगंगा तहसील के बूढ़ाकेदार-अयारखाल मोटर मार्ग पर निवालगांव के बोल्याधार के समीप एक महिंद्रा मैक्स गाड़ी नंबर यूके 10 टीए 0471 अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई, दुर्घटनाग्रस्त वाहन में दो लोग सवार थे, दुघटनों में दोनों लोग घायल हो गये, घायलों को स्थानीय लोगों ने खाई से निकालकर प्राइवेट गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर भेज दिया, जिसमें से एक घायल की मौत हो गयी जबकि दूसरे घायल का उपचार चल रहा है।
क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि बूढ़ा केदार खाल रोड कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो रखी है, लोगों का कहना है कि सड़क के खस्ताहाल स्थिति के कारण ही यह दुर्घटना हई है, बताया जा रहा है कि दोनों लोग चमियाला से बूढ़ा केदार होते हुए उत्तरकाशी जा रहे थे, वही दुघर्टना के बार स्थानीय लोगों ने तुरन्त घटनास्थल पर पहुच घायलों का रेस्क्यू किया और प्राईवेट वाहन से अस्पताल पहुचाया, मिली जानकारी के मुताबिक घटना आज शाम 5 बजे के करीब की बताई जा रही है, बूढ़ा केदार अयार खाल मोटर मार्ग पर हुई दुर्घटना में दो घायल लोगों में ड्राइवर शिव सिंह उम्र 45 वर्ष पुत्र कीर्ति सिंह निवासी साड़ी गांव उत्तरकाशी कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में उपचार के दौरान मृत हो गई है जबकि घायल भरत सिंह उम्र 63 वर्ष ग्राम पोनाडा गोनगढ की हालत गंभीर बनी हुई है।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ