टिहरी में गुलदार ने घर में घुसकर युवती पर किया हमला मौत
टिहरी के कीर्तिनगर में शुक्रवार की रात घर के बरामदे में लेटी युवती को गुलदार उठाकर ले गया और अपना शिकार बनाया। यहां शुक्रवार की रात करीब 10:30 बजे युवती बाहर बरामदे में लेटी थी। अन्य दोनों बहनें घर के अंदर थीं।
तभी गुलदार वहां पहुंचा और दुर्गा नेगी ( युवती) पर हमला कर दिया। गुलदार उसे उठाकर ले गया। गांव वालों द्वारा शोर मचाने पर गुलदार दुर्गा देवी के शव को खेत के किनारे नहर के पास छोड़कर भाग गया। शव को बेस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ