उत्तराखंड मे प्रधान संघ ने की ब्लॉक मुख्यालय में तालाबंदी
गिरीश चंदोला
चमोली के थराली विकासखण्ड कार्यालय में आज प्रधान संगठन ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर तालाबंदी करते हुए खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा जिसमे विकासखण्ड के ग्राम प्रधानों ने जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर जल ,हर घर नल योजना के कियान्वयन हेतु ग्राम पंचायतों को कार्यदायी संस्था बनाने की मांग की है।प्रधान संगठन थराली ने मांग पूरी होने तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का एलान किया है ,वहीं प्रधान संघ थराली के अध्यक्ष जगमोहन रावत ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना में निर्माण कार्य पूरा होने के बाद देखरेख के लिए ग्राम पंचायत को योजना का हस्तांतरण होना है तो फिर कार्यदायी संस्था ग्राम पंचायत को ही बनाया जाए और योजना में ठेकेदारी प्रथा बन्द की जाए।
इस अवसर पर कैलाश देवराड़ी , बसन्ती देवी ग्राम प्रधान चिडिंगा,जितेंद्र रावत, कुन्नी रावत, यशोदा देवी, सावित्री देवी, सीमा देवी, गुड्डी देवी मुन्नी देवी, आदि लोग मौजूद थे।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ