उत्तराखंड में आज कोरोना का 500 आंकड़ा पार, 11 मौत


देहरादून / उत्तराखंड में आज कोरोना के 588 नए मामले सामने डिटेक्ट हुये हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव का कुल आंकड़ा 17865 हो गया है। सूबे के अलग अलग चिकित्सालयों 349 लोग ठीक होकर घर भी गये। अब तक प्रदेश में 12124 कोरोना से जंग जीत चुके हैं। राज्य में आज 11 मौतें भी हुई है। इसके साथ ही मौत का आंकड़ा 239 पहुंच गया है। आज देहरादून में 185, हरिद्वार में 120, नैनीताल में 55, यूएस नगर में 72, चमोली में 58,अल्मोड़ा में 13, बागेश्वर में 12, चंपावत में 6, पौड़ी गढ़वाल में 18, पिथौरागढ़ में 12, रुद्रप्रयाग में 5, टिहरी गढ़वाल में 26, और उत्तरकाशी में 6 नए मामले सामने आए हैं।



Source :health bulletin UK govt


टिप्पणियाँ

Popular Post