उत्तराखंड में IAS के बंपर तबादले,18 अधिकारीयों के बदले विभाग

 18 IAS अधिकारियों के विभागों में फेरबदल


 


अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को तकनीकी शिक्षा और अध्यक्ष उत्तराखंड परिवहन निगम की दी गई जिम्मेदारी


अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार को कृषि उत्पादन आयुक्त उत्तराखंड की दी गई जिम्मेदारी


प्रमुख सचिव आनंद वर्धन को खनन और अवस्थापना विकास आयुक्त की दी गई जिम्मेदारी


सचिव एल फनेई से हटाया गया महानिदेशक आयुक्त उद्योग का कार्यभार


सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम से हटाया गया सचिव कृषि शिक्षा कृषि एवं कृषि विपणन और उद्यान का कार्यभार


सचिव शैलेश बगौली से हटाया गया सचिव आपदा प्रबंधन, सचिव आवास और मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण की दी गई जिम्मेदारी


सचिव डी सेंथिल पांडियन को दिया गया सचिव आयुष और आयुषी शिक्षा विभाग


सचिव नितेश कुमार झा से हटाया गया आवास तथा मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण का कार्यभार


सचिव राधिका जांच से हटाया गया ग्रामीण निर्माण कार्यभार (RES)


सचिव हरबंस सिंह चुघ से हटाया गया सचिव गन्ना चीनी का कार्यभार ,बनाए गए सचिव कृषि शिक्षा एवं कृषि एवं कृषि विपणन तथा उद्यान


सचिव दिलीप जावलकर से हटाया गया सचिव आयुष एवं आयुष शिक्षा का प्रभार


प्रभारी सचिव एस ऐ मुरुगेशन को बनाया गया महानिदेशक आयुक्त उद्योग उत्तराखंड


प्रभारी सचिव हरीश चंद्र सेमवाल को बनाया गया आबकारी, पंचायती राज तथा निदेशक पंचायती राज


प्रभारी सचिव ब्रजेश संत से हटाया गया सचिव पंचायती राज्य का कार्यभार


प्रभारी सचिव चंद्रेश कुमार यादव को बनाया गया प्रभारी सचिव जनगणना गन्ना चीनी शहरी विकास का अतिरिक्त प्रभार


अपर सचिव नीरज खैरवाल एमडी पिटकुल की दी गई जिम्मेदारी


अपर सचिव विनय शंकर पांडे को बनाया गया अपर सचिव शहरी विकास


अपर सचिव डॉ अहमद इकबाल को बनाया गया निदेशक ऑडिट


अमिता जोशी ( वित्त सेवा) से हटाया गया निदेशक ऑडिट का प्रभार


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ