उत्तराखंड राज्य के प्रत्येक जिले में हो रहा संत सुरक्षा परिषद की कार्यकारिणी का गठन
हरिद्वार / राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी राजराजेश्वर गिरी महाराज उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी महंत 108 श्री आशुतोष पुरी महाराज श्रीनगर गढ़वाल व प्रदेश महासचिव गणेश भट्ट द्वारा उत्तराखंड राज्य के प्रत्येक जिले में संत सुरक्षा परिषद की कार्यकारिणी का का गठन किया जा रहा है।
इसी क्रम अनुसार हरिद्वार जिले में कार्यकारिणी का गठन किया गया है जिसमें जिला अध्यक्ष विवेक मिश्रा महामंत्री पराग शर्मा प्रवक्ता ललिता प्रसाद पाठक जिला मीडिया प्रभारी कमल कुमार अग्रवाल प्रदेश प्रवक्ता,अनिल सिंधवाल जिला विधिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष अमरीश कुमार को नियुक्त किया गया है राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय संघ सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय हित समाज हित सनातन धर्म हित मानवता हित सहित सेवा सरकार सुरक्षा तीनों सूत्रों को अपनाकर शुभ कार्य करेंगे।
जिला अध्यक्ष विवेक मिश्रा द्वारा बताया गया है कि वह अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और लगन के साथ निर्वाह करेंगे व नवनिर्वाचित जिला कार्यकारिणी का सभी संतो द्वारा जोरदार स्वागत किया गया विवेक मिश्रा द्वारा बताया गया है कि वह जल्द ही शहर कार्यकारिणी तहसील कार्यकारिणी वाह ब्लाक कार्यकारिणी का विस्तार करेंगे।
जिससे कि धर्म का प्रचार प्रसार घर-घर पहुंचाया जा सके वह धर्म की रक्षा की जा सके।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ