उत्तराखंड सरकार अनलॉक 4 गाइडलाइन
देहरादून अनलॉक 4 की गाइडलाइन उत्तराखंड सरकार ने भी जारी कर दी है इसके अनुसार अब स्कूल 30 सितम्बर तक बंद रहेंगे राज्य सरकार द्वारा के केंद्र सरकार की अनलॉक चार गाइडलाइन के बाद उत्तराखंड के लिए अपने गाइड नाइन जारी की है जिसके अनुसार अब राज्य के बहार से आने वाले लोगो को स्मार्ट सिटी पोर्टल से पास बनाया जाना जरुरी होगा जबकि कही भी जाने के लिए उत्तराखंड में कोई पास जरुरी नहीं होगा।
उत्तराखंड सरकार अनलॉक 4 गाइडलाइन:
उत्तराखंड सरकार अनलॉक 4 गाइडलाइन:उत्तराखंड में अनलॉक चार की नई गाइडलाइन के जारी होने के बाद राज्य में कुछ इस तरह का पालन किया जायेगा अगर आप कोरोना सक्रमित नहीं है तो आपको उत्तराखंड में कही भी जाने की अनुमति होगी बहार से आने वाले भी इसी नियम का पालन करेंगे इससे पहले बहार से आने वाले लोगो को पास जरुरी था जिसको अब नई गाइडलाइन से हटा दिया गया है।
उत्तराखंड सरकार अनलॉक 4 गाइडलाइन:
ऐसे में अब अनलॉक 4 गाइडलाइन में कुछ परिवर्तन किया गया है सितम्बर से गाइडलाइन में स्कूलों को खोले जाने की कोई छूट नहीं रहेगी वही इसके आलावा सामाजिक दूरी बरक़रार रहेगी राज्यों में अपने यहाँ कोरोना सक्रमित मरीजों के हिसाब से फैसला लेने का अधिकार भी रहेगा।
टिप्पणियाँ