उत्तरप्रदेश सरकार के एक और मंत्री को हुआ कोरोना, मचा हड़कंप


लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर इतना बढ़ गया है कि अपने चपेट मे लगातार मंत्रियों को ले रहा है ।कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ के बाद  औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। कोरोना का कहर इतना बढ़ गया है कि  मंत्री-विधायक समेत कई नेता चपेट में आ रहे हैं। 

 

आपको बता दें कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने शुक्रवार को दिन में अपनी व स्टॉफ के 13 लोगों की कोरोना जांच कराई गई थी, जिसमें सभी को निगेटिव बताया गया था।  उन्होंने सभी से अपील की है कि पिछले कुछ दिनों में जो लोग उनके संपर्क में आए हैं, वे सभी अपनी कोरोना जांच करा लें।

टिप्पणियाँ