विकास दुबे कांड: जय की पत्नी ने किया होश उड़ाने वाला खुलासा


कानपुर /  बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतारने वाले दुर्दांत विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद बिकरू कांड की जांच कर रही एसआईटी ने दहशतगर्द विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई और उससे जुड़े दस लोगों की संपत्तियों का ब्यौरा मांगा है। जिसके बाद अब जय बाजपेयी की पत्नी स्वेता बाजपेई सामने आई हैं। 


आपको बता दें उन्होने कहा मेरे पति को जबरन फंसाया जा रहा है। उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया। मेरे पति का इन सब मामलों से कोई लेनादेना नहीं है। पुलिस ने सभी सीसीटीवी चेक किए हैं। मेरे पति घर पर थे फिर भी उन्हें आरोपी बनाया गया। 


जानकारी के मुताबिक जिला प्रशासन ने रजिस्ट्री विभाग को रिपोर्ट तैयार कर सौंपने की जिम्मेदारी दी है। रजिस्ट्री विभाग को इसका भी पता करना होगा कि जय और उसके लोगों ने अगर संपत्तियां खरीदी हैं तो लगाए गए स्टांप, संपत्ति की वास्तविक स्थिति के अनुसार हैं या फिर उसमें भी घपला किया गया है। 


Source :Agency news 


 


टिप्पणियाँ