विकासनगर: धार्मिक स्थल तोड़े जाने पर हंगामा। पुलिस ने बमुश्किल पाया हालात पर काबू


रिपोर्ट- सतपाल धानिया 


विकासनगर / कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत हर्बर्टपुर के सहारनपुर रोड स्तिथ हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ किए जाने को लेकर आज हंगामा खड़ा हो गया। मंदिर में तोड़फोड़ की सूचना जैसे ही हिंदु संगठनो को लगी तो मंदिर में हिंदु संगठनो के कार्यकर्ताओ की भीड़ जुट गयी। देहरादून हर्बर्टपुर विकासनगर सेलाकुई और आस-पास के गांवो से भारी संख्या में हिंदु संगठनो के लोग मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। मंदिर के पीछे दूसरे संप्रदाय के लोगो के मकान होने की वजह से हिंदु संगठनो ने मंदिर को तोड़ा जाना एक साजिश बताया।


उन्होंने कहा कि, हिंदुओ की आस्था को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से यह कृत्य किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बामुश्किल हालात पर काबू पाया। जिससे एक बड़ी घटना होने से बच गयी। मंदिर तोड़ने के आरोप में पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार किया है और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एहतियात के तौर पर मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात कर दिया है, तो वही उसी जगह पर नया मंदिर बनाकर दिए जाने के आश्वासन पर हिंदु संगठन शांत हुए।


विकासनगर कोतवाल राजीव रौठान ने बताया कि, अभी हालात नियंत्रण में है और किसी भी तरह से क्षेत्र में अशांति नहीं फैलने दी जायेगी।


Source : hastakshep


टिप्पणियाँ