विशेष प्लेन से मुंबई पहुंचा पं. जसराज का पार्थिव शरीर, राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार


मुंबई / शास्त्रीय संगीत के प्रसिद्ध गायक पंडित जसराज का 17 अगस्त को अमेरिका में निधन हो गया था। अब जसराज का पार्थिव शरीर मुंबई लाया गया है। पंडित जसराज की बेटी दुर्गा और बेटे सारंग देव उनके घर के बाहर हाथ जोड़े नजर आएं। मुंबई में उनका पार्थिव शरीर वर्सोवा स्थित आवास पर रखा गया।


बताया जा रहा है कि पंडित जसराज का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ गुरुवार को होगा। मालूम हो कि जसराज के परिजनों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, उन्होंने स्थानीय समय के अनुसार सुबह 5.15 बजे अंतिम सांस ली थी।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ