यूपी सरकार के एक और मंत्री कोरोना संक्रमित, पदाधिकारियों से लेकर अफसरों में मचा हड़कंप


लखनऊ  / उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर इतना बढ़ गया है कि यूपी सरकार के मंत्री भी लगातार कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। आज यानि बुधवार को पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी को भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद संगठन पदाधिकारियों से लेकर अफसरों में हड़कंप मच गया है।     


 


आपको बता दें मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुद के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद ट्वीट कर संपर्क में आए लोगों से अपनी कोरोना जांच कराने की अपील की है।उन्होंने लिखा कि कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड-19 टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 


 


डॉक्टर्स की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मेरा निवेदन है कि जो लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आएं हैं, वो खुद को आइसोलेट कराकर अपनी जांच कराएं।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ

Popular Post