12 मोटरसाइकिलो के साथ अन्तर्राज्य गिरोह के दो चोर गिरफ्तार
रिपोर्ट- संदीप चौधरी
रूड़की / मंगलौर कोतवाली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। जिसके चलते झबरेड़ा तिराहे से वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद चोरों से 12 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। जोकि उत्तराखंड के अलावा उत्तरप्रदेश के विभिन्न जगहों से चोरी की गई थी, हालांकि एक आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से फरार है।जोकि नकली कागजात तैयार करता था।
पुलिस के मुताबिक एक चोर पर विभिन्न मामलों में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 20 से ज्यादा मुकदमे चल रहे हैं और वो चोर मंगलोर क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर भी है।
वही एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि, चोरी की गई बाइकों के नकली कागज़ात देवबन्द के रहने वाले देवेन्द्र नामक व्यक्ति के द्वारा बनवाकर अलग-अलग लोगो को बेच दी जाती थी, फिलहाल पुलिस देवेंद्र की तलाश में जुटी हुई है। बाकी दोनों बदमाशों को जेल भेजा जा रहा है। उक्त मामले का खुलासा करने पर एसएसपी हरिद्वार द्वारा पुलिस टीम को 2500 रुपये के इनाम की घोषणा की गई है।
Source:Bright post news
टिप्पणियाँ