Exam: गढ़वाल विवि की यूजी व पीजी की परीक्षाओं की तिथि घोषित
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि की बीए, बीएससी, बीकॉम सहित एमए, एमएससी, एमकॉम व व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं 19 सितंबर से आयोजित की जाएंगी। विवि ने इसके लिए परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। छात्र विवि की वेबसाइट पर परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी ले सकते हैं।
गढ़वाल विवि इससे पूर्व कोविड-19 के चलते फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं दो बार स्थगित कर चुका है। यूजीसी व एमएचआरडी की ओर से जारी नई गाइडलाइन के तहत अब विवि ने परीक्षा कार्यक्रम 19 सितंबर से घोषित कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. आरसी भट्ट ने कहा कि विवि की परीक्षाएं तीन शिफ्ट में होंगी। प्रत्येक विषय की परीक्षा को एक-एक घंटे का समय तय है।
टिप्पणियाँ