भुगतान नहीं हुआ तो आंगनबाड़ी केंद्रों में लग सकते हैं ताले


उत्तराखंड आंगनबाड़ी कर्मचारी पंचायत की बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने समय पर मानदेय और भवन का किराया ने मिलने पर कड़ा रोष जताया। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में आंगनबाड़ी भवनों में ताले लगने की नौबत आ जाएगी।


उत्तराखंड आंगनबाड़ी कर्मचारी पंचायत की अध्यक्ष धनवती चौहान ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता फ्रंट लाइन वर्कर के तौर पर कोविड ड्यूटी में जुटी है। इसके बावजूद विभाग आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को समय पर वेतन और भवन के किराए का भुगतान जारी नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कई आंगनबाड़ी केंद्रों के भवनों को एक से लेकर दो साल का किराया लंबित है। धनवती ने कहा कि हाल यह है कि अब बार बार भवन मालिक मकान पर ताला लगाने की चेतावनी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई आंगनबाड़ी केंद्रों के भवनों को एक से लेकर दो साल का किराया लंबित हैं। उन्होंने कहा कि बाल विकास परियोजना के अधिकारियों के समक्ष जब समस्या रखी जाती है तो वे भी संतोषजनक जवाब नहीं देते हैं। बैठक में रमन वर्मा, रमन वमा, ऊषा, सविता, अंजू, मंजू रानी, हेमलता, बेबी शर्मा, शमीम बानो, शहजहां, अर्चना शाह, कुशलता, सरिता, रमा गुप्ता, मेघा चौहान, सुनीता, संगीता आदि उपस्थित रहे।


Source:Agency news


टिप्पणियाँ