बिग ब्रेकिंग : उमेश कुमार बने R9tv के सीईओ और न्यूज़ डायरेक्टर
समाचार प्लस चैनल के सीईओ रहे वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार R9 टीवी के डायरेक्टर और सीईओ बन गए हैं।
उमेश कुमार वर्तमान में देश के विभिन्न राज्यों में बांग्ला भारत, यूपी भारत,जैसे कई न्यूज़ चैनल और न्यूज़ पोर्टल भी संचालित करते हैं।
उमेश कुमार उत्तराखंड के लोकप्रिय डिजिटल चैनल पहाड़ टीवी के भी मालिक हैं।
लॉक डाउन के दौरान उत्तराखंड के हजारों प्रवासियों को अपने खर्चे पर देश के विभिन्न कोनों से उत्तराखंड पहुंचाने तथा उनके भोजन की व्यवस्था कराने को लेकर उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की जाती रही है।
उत्तराखंड में बेरोजगारी, पटरी से उतरी शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली पर वह काफी मुखर रहते हैं।
जनता से जुड़े सवालों को उठाने के चलते त्रिवेंद्र सरकार ने उमेश कुमार पर राजद्रोह, गैंगस्टर जैसी कई मुकदमे भी लादे लेकिन कोर्ट से सरकार को कड़ी फटकार मिली।
उमेश कुमार ने बताया कि वह पहले की ही तरह उत्तराखंड में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे ज्वलंत मुद्दों को उठाते रहेंगे।
उमेश कुमार की इस नई पारी से उनके हजारों प्रशंसकों में खुशी का माहौल है।
गौरतलब है कि R9tv राष्ट्रीय स्तर पर देश के मूलभूत मुद्दों को उठाने के लिए पहले से ही काफी चर्चित है।
ऐसे में लोग इस चैनल को लेकर काफी उत्साहित हैं और मेश कुमार की लोकप्रियता का आलम यह है कि फेसबुक पर उन्हें 1 घंटे में ही 1000 से भी अधिक प्रशंसा जनक प्रतिक्रियाएं और 500 से भी अधिक वेलकम कमेंट मिल चुके थे।
Source:Parvatjan
टिप्पणियाँ