बिहारीगढ़-देहरादून मार्ग पर कार और बाइक की टक्कर, दो युवकों की हुई मौत
कलियर / बीती रात्रि में बिहारीगढ़-देहरादून मार्ग पर अमानतगढ़ के पास एक कार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार, राजकुमार (18 वर्ष) निवासी न्यू भगत कलोनी थाना जगतपुरी सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) और इसका साथी विनोद (33 वर्ष) निवासी शिव कलोनी थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) देर रात साढ़े 12 बजे सहारनपुर से देहरादून की ओर जा रहे थे। जैसे ही ये लोग अमानतगढ़ के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने दोनों को टक्कर मार दी। इससे दोनों युवक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रुड़की सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई है, पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है।
कार बरामद, चालक की तलाश जारी
source:jagran news
टिप्पणियाँ