Breaking News : कोरोना से संक्रमित एसएसपी हरिद्वार की हालत बिगड़ी,देहरादून के अस्पताल में हुए भर्ती
हरिद्वार / कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हरिद्वार एसएसपी की हालत बिगड़ गई है। लंग्स में इन्फेक्शन की शिकायत के बाद उनको देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दे कि सोमवार को SSP हरिद्वार अबुदई कृष्णराज एस की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। एसएसपी ने अपने बगले में ही अपने को आइसोलेट किया हुआ था। लेकिन बाईट शुक्रवार को उनको हलकी दिक्क्त महसूस हुई थी इसके बाद उनके कई टेस्ट और कराये गए थे। रिपोर्ट में लंग्स में इन्फेक्शन की बात आने के बाद उनको देहरादून ले जाया गया है। झा उनका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि उनको साँस लेने में दिक्कत आ रही थी। उधर कार्यवाहक एसएसपी / एसपी क्राइम / यातायात आयुष अग्रवाल ने बताया कि खतरे की कोई बात नहीं है,उनकी तबियत में सुधार है
Source :news1hindustan
टिप्पणियाँ