ब्रेकिंग हरिद्वार-फरार कैदियों में से चार को पुलिया ने पकड़ा


अस्थाई जेल से फरार आठ कैदियों में से पुलिस ने चार कैदियों को पकड़ा दो को कलियर एक को गंगनहर और एक को रानीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार चार फरार कैदी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर पकड़े गए फरार कैदी में निशांत और सागर कलियर से पकड़े गए जबकि निशु गंग नहर और वाजिद रानीपुर से पकड़ा गया बाकी चार कैदियों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा पूरे हरिद्वार जिले के तमाम रास्तों पर नाकेबंदी कर चेकिंग की जा रही है


Source:Agency news


टिप्पणियाँ