चकराता क्षेत्र में अलग अलग दूर्घटनाओं में दो वाहन गहरी खाई में गिरे,5 लोगो को पुलिस ने किया सुरक्षित रेस्क्यू


देहरादून / चकराता क्षेत्र में अलग अलग दूर्घटनाओं में दो वाहन गहरी खाई में गिरे,5 लोगो को पुलिस ने किया सुरक्षित रेस्क्यू किये गए।


पहली खबर के अनुसार सेब से भरा पिकअप वाहन UK 07 CB 4286 हथियारी से 2 किमी आगे जुडो की ओर से सड़क से नीचे लगभग 100 फुट गहरी खाई में गिर गयी, पुलिस ने रेस्क्यू कर चालक व परिचालक को उपचार हेतु विकासनगर भिजवाया।


बताया गया पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर जुडो पिकअप नंबर UK 07CB4286 में घायल चालक दीपक राणा पुत्र विजेंदर निवासी रामगढ़ नंबर व परिचालक रूप सिंह पुत्र रतन सिंह उम्र 45 निवासी नेट नेटवार्ड पुरोला को 108 के माध्य्म से उपचार हेतु सीएससी विकासनगर पहुंचाया गया। वाहन नदी में है, जिसको निकलने का प्रयास जारी था।


दूसरी खबर में 19 सितंबर की रात स्थानीय व्यक्ति के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली की मीनस रोड पर चॉदनी पुल के पास एक पिकअप वाहन पलट गया है। इस सूचना पर थाना त्यूणी से थानाध्यक्ष मौके पर पहुँचे तो एक वाहन संख्या UK07CA-7610 रोड से निचे पहाडी मे लटका हुआ मिला और वाहन पर तीन लोग फसे थे। दो व्यक्तियो को वाहन से बाहर निकाला गया तथा एक व्यक्ति का हाथ वाहन के नीचे फसां होने के कारण निकलना संभव नही था। रात का समय व गहरी खाई होने के कारण रेस्क्यू कार्य मे जेसीबी, क्रैन व स्थानीय लोगो की मदद से 2 घण्टे की कडी मशक्कत के बाद घायल व्यक्ति को सकुशल वाहन से बाहर निकाला गया।


दो लोग इस वाहन मे सवार थे जिनमें कमलेश पुत्र भवानीदत्त निवासी ग्राम मैन्द्रथ,थाना त्यूनी जनपद देहरादून और अनिल चौहान पुत्र जगदीश चौहान निवासी ग्राम किरोली पो0ओ0 भुटाणू , तहसील मोरी जनपद उतरकाशी थे। साथ मे घायल किशोर चौहान निवासी मोरी भी सुरक्षित निकल गए।


Source:Agency news


टिप्पणियाँ