चिन्याली सौड़ : इन्द्रा टिपरी में मुख्यमंत्री ने किया 200 किलोवाट क्षमता के सोलर ऊर्जा प्लांट का लोकार्पण
‘सोलर ऊर्जा प्लांट के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने पहाड़ी उत्पाद ककड़ी, पत्यूड,गहत व तिलके पकौड़े,झंगोरें की खीर आदि का लिया स्वाद’
उत्तरकाशी (रामचन्द्र उनियाल)
बुधवार को प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मा0 श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चिन्यालीसौड़ इन्द्रा टिपरी में 200 किलोवाट क्षमता के सोलर ऊर्जा प्लांट का लोकापर्ण किया l इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक यमुनोत्री श्री केदार सिंह रावत, गंगोत्री विधायक श्री गोपाल सिंह रावत, ऊर्जा सचिव राधिका झा भी मौजूद थी l
राज्य में ऊर्जा उत्पादन के नवाचारी व हरित तरीकों को लेकर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी लगातार काम कर रहे हैं। विभिन्न सरकारी योजनाओं के जरिए लोगों को ऊर्जा क्षेत्र में उद्यम स्थापित करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी की ओर से 200 किलोवाट सोलर उर्जा संयत्र स्थापित करने के लिए बीते साल योजना शुरू की गई थी। जिसके तहत राज्य भर में 52 मेगावाट से भी अधिक क्षमता के सोलर पैनल स्थापित किए गए। मा0 मुख्यमंत्री श्री रावत ने सोलर ऊर्जा प्लांट निरीक्षण के दौरान पहाड़ी उत्पाद ककड़ी, पत्यूड, गहत व तिल के पकोड़े, झगोरें की खीर आदि का निरीक्षण कर स्वाद लिया l माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पहाड़ी व्यंजनों के उत्पाद हमारी पौराणिक विरासत की पहचान है l जिसे आज भी हम लोग संयोए हुए है, पहाड़ी उत्पादकों के माध्यम से आजीविका को संवर्धन देना बेहद जरूरी है l
Source :Abitfar news
टिप्पणियाँ