Corona Update : उत्तराखंड में फूटा एक बार फिर फूटा कोरोना डाइनामाइट, संख्या हुई 20300 के पार
देहरादून / कोरोना के कहर के बीच उत्तराखंड में एक बार फूटा कोरोना डाइनामाइट ! इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 20398 हो गई है। मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 571 मरीजों का इजाफा हुआ है। वही आज संक्रमितों की अपेक्षा 404 मरीज ठीक होने के साथ ही 14012 मरीज अभी तक ठीक हो चुके है। जबकि एक्टिव केस कुल 6042 रह गए है। आज मिले अल्मोड़ा 29 ,बागेश्वर 07 ,चमोली 03 ,चम्पावत 13 ,देहरादून 149 ,हरिद्वार 138 ,नैनीताल 99 ,पौड़ी 13 , पिथौरागढ़ 06 ,रुद्रप्रयाग 07 ,टिहरी 25, देहरादून 169 ,हरिद्वार 63 ,नैनीताल 106 ,पौड़ी 22 ,रुद्रप्रयाग 06 ,टिहरी 42 ,ऊधमसिंह नगर 79 और उत्तरकाशी में 20 मरीज मिले है। जबकि अभी तक 280 लोगो की मौत हो चुकी है। ज्यादा जानकारी के लिए देखे हेल्थ रिपोर्ट :-
Source :Health bulletin UK govt
टिप्पणियाँ