Coronavirus in Uttarakhand : सुपरवाइजर को कोरोना, देहरादून नगर निगम दो दिन के लिए बन्द
एक सुपर वाइजर में कोरोना के चलते नगर निगम कार्यालय आमजन के लिए दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। जबकि निगम के अधिकारी और कर्मचारी अपना कार्य करते रहेंगे। मंगलवार को कोरोना संक्रमण का एक और मामला आने पर नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने इसके आदेश जारी किए।
Coronavirus in Uttarakhand : मोटापा भी बन रहा कोरोना मरीजों की मौत का कारण
अब आम पब्लिक के लिए निगम बृहस्पतिवार को खुलेगा। कहा कि पूर्व में जारी नम्बर पर सम्पर्क कर कार्य होते रहेंगे। जो भी शिकायत आएगी, उसका तीन दिन के अंदर निस्तारण किया जायेगा।
नम्बर :
जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए अफसर: डा. कैलाश जोशी, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी, मोबाइल 9412055329
शहर की सफाई व्यवस्था अफसर: डा. आरके सिंह, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी, मोबाइल 7536804949
गोवंश व आवारा पशुओं के लिए अफसर: डा. विवेकानंद सती, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी, मोबाइल 9837588587
अतिक्रमण संबंधी शिकायत अफसर: विनय प्रताप सिंह, कर अधीक्षक भूमि अनुभाग, मोबाइल: 7535039938
हाउस टैक्स से संबंधित अफसर: धर्मेश पैन्यूली, कर अधीक्षक भवन कर, मोबाइल 9411714615
स्ट्रीट लाइट से संबंधित अफसर: रणजीत सिंह राणा, प्रकाश निरीक्षक, मोबाइल 7983879220
यहां भी कर सकते हैं शिकायत
अगर किसी अफसर का नंबर नहीं लग रहा या व्यस्त दिखाई दे रहा तो आप नगर निगम के आपदा कंट्रोल रूम के टोल-फ्री नंबर- 18001804153 या संतुष्टि प्रकोष्ठ के शिकायत केंद्र नंबर-0804709506 पर भी संपर्क कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इन शिकायतों का निस्तारण भी तीन दिन के अंदर कराया जाएगा।
source:Agency news
टिप्पणियाँ