देहरादून में एक 92 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने दी कोरोना को मात


देहरादून /  प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। रोजाना जिस रफ्तार से मामले बढ़ रहे हैं, उससे आमजन दहशत में है। चिंता और चुनौतियों के इस भंवर के बीच कुछ मामले ऐसे भी हैं, जो हौंसला बढ़ाने का काम कर रहे हैं। ऐसा ही एक उदाहरण है 92 वर्षीय बुजुर्ग महिला परुली देवी का। परुली देवी ने कोविड नियमावली के तहत 17 दिन का आइसोलेशन पूरा कर लिया है और अब स्वस्थ्य हैं। पूर्व की तरह उनकी दिनचर्या अब नियमित हो गई है। 


राजधानी के सुरभि एनक्लेव, कैनाल रोड (जाखन) निवासी महिला बीती 18 अगस्त को कोरोना संक्रमित मिली थीं। उनका बेटा डॉ. जयदीप कांडपाल व बहु आशा कांडपाल भी कोरोना की चपेट में आ गए थे। आशा कांडपाल सचिवालय में अनुभाग अधिकारी हैं। वहीं, आशा के पति सेलाकुई में एक फार्मा कंपनी में वरिष्ठ वैज्ञानिक के पद पर हैं। पारुली की उम्र अधिक थी, इसलिए 20 अगस्त को उन्हें दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में भर्ती किया गया, जबकि बेटे व बहु को होम आइसोलेशन पर ही रखा गया।


Source: Jagran



टिप्पणियाँ