देखिए वीडियो: पत्रकार को सरे बाजार दी फाड़ डालने की धमकी !
पौड़ी / जिला मुख्यालय पौड़ी के एक निजी चैनल के पत्रकार ने नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम पर जान से मारने की धमकी देनी का आरोप लगाया है। उक्त पत्रकार ने इस संबंध में कोतवाली में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है।
पत्रकार प्रमोद खंडूरी ने बताया कि वे गढ़वाल सांसद के एक कार्यक्रम में भी शामिल होने गए थे। जहां पर नगर पालिका अध्यक्ष भी मौजूद थे। सांसद के सामने ही नगर पालिका अध्यक्ष पौड़ी ने उन्हें धमकाया और जान से मारने की धमकी तक दे डाली। उन्होंने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष गढ़वाल सांसद के सामने उनसे अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे, जिसका विरोध करने के बाद उन्होंने पत्रकार जान से मारने की धमकी दे डाली।
उन्होंने बताया कि घटना का वीडियो उनके पास उपलब्ध है तो वही इस पूरे मामले में नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम का कहना है कि उन्होंने इस तरह की कोई बात नही की, पत्रकार द्वारा उनपर द्वेष की भावना से आरोप लगाये जा रहे है जो बिल्कुल निराधार है। जिलाधिकारी पौड़ी का कहना है कि इस सम्बंध में उन्हें शिकायत पत्र प्राप्त हुआ है मामले की जानकारी जुटाई जा रही |
Source : Lokjan Today
टिप्पणियाँ