ड्रग्स कनेक्शन: एनसीबी ने जारी किया दीपिका पादुकोण और टैलेंट एजेंसी के CEO को समन
मुम्बई / सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को मौत के बाद बॉलीवुड पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। सुशांत की मौत का जिम्मेदार पहले नेपोटिस्म को बताया गया। नेपोजिस्म को लेकर लोगों में काफी गुस्सा था। कंगना रनौत ने बॉलीवुड पर काफी गंभीर आरोप लगाये। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड की दुनिया बहुत काली है। यहां के अंधेरे में लोग खो जाते हैं। कोई अपनी मेहनत से आगे बढ़ता है तो गलत पीआर करके उसे खत्म कर दिया जाता हैं। कंगना ने बॉलीवुड में मूवी माफिया का राज बताया। इसके बाद धीरे-धीरे बॉलीवुड की परत खुलती रही और सामने आया बॉलीवुड में फैली कैमिकल दुनिया का सच। बॉलीवुड में पिछले कुछ समय से ड्रग्स का कारोबार काफी बढ़ गया हैं। इस बात का खुलासा सुशांत की मौत की जांच के दौरान हुआ। जांच में कुछ बाते सामने आयी जिसमें एक ये थी कि सुशांत की प्रेमिका सुशांत को ड्रग्स देती थी। सुशांत को रिया ने ड्रग्स का आदी बना दिया था।
ड्रग्स की जांच के मामले रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी हुई और उसके बाद एक एक करके कई नाम ड्रग्स कनेक्शन में सामने आये हैं। बॉलीवुड के 25 बड़े नामों का जिक्र है जिसका खुलासा अभी एनसीबी ने नहीं किया है लेकिन धीरे-धीरे कई नाम सामने आ रहे हैं। सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह के बाद सुपरस्टार दीपिका पादुकोण का नाम भी सामने आया हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। एनसीबी की पड़ताल में दीपिका का नाम भी सामने आने के बाद जैसे बॉलीवुड में भूचाल सा आ गया हैं। जिस पवित्र बॉलीवुड की संसज में जया बच्चन दुहाई दे रही थी कि कुछ लोग बदनाम कर रहे हैं, थाली में छेद कर रहे हैं... सभी तरह की थाली की सच्चाई सामने आ रही हैं।
दीपिका भारत की सबसे हाई पेद एक्ट्रेस हैं। दीपिका के नाम से ही सिनेमाघरों के सारे टिकट बिक जाते थे। जब दीपिका पादुकोण जैसी भारत की टॉप क्लास एक्ट्रेस का नाम ड्रग्स से जुड़ा तो एक बार सोचने की जरुरत है कि अभी और कौन कौन शामिल होगा। नाम सामने आने के बाद एनसीबा ने अपनी जांच तेज कर दी हैं।
‘नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो’ (एनसीबी) ने बॉलीवुड से जुड़े लोगों के में मादक पदार्थों के कथित सेवन के मामले की जांच के सिलसिले में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की प्रबंधक करिश्मा प्रकाश और एक ‘टैलेंट प्रबंधक एजेंसी’ के सीईओ ध्रुव चितगोपेकर को पूछताछ के लिए तलब किया है। अधिकारी ने बताया कि एनसीबी दोनों से मंगलवार दोपहर को पूछताछ करेगी। उन्होंने बताया कि चितगोपेकर ‘केडब्ल्यूएएन’ टैलेंट प्रबंधक एजेंसी के सीईओ हैं और करिश्मा प्रकाश इस एजेंसी की कर्मचारी हैं।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच के दौरान बॉलीवुड हस्तियों के मादक पदार्थों के कथित तौर पर सेवन करने की बाते सामने आई, जिसकी अब जांच की जा रही है। राजपूत की ‘टैलंट मैनेजर’ जया साहा से भी सोमवार को एनसीबी ने पूछताछ की थी। अधिकारी ने बताया कि उनसे पूछताछ के दौरान एनसीबी को मामले में कई बॉलीवुड हस्तियों की कथित भूमिकाओं की जानकारी मिली। उन्होंने बतराया कि एनसीबी द्वारा पहले जिन लोगों से पूछताछ की गई, उनकी व्हाट्सएप चैट में मादक पदार्थों को लेकर हुई बातचीत के संकेत मिले हैं। एनसीबी ने अब तक इस मामले में 12 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती भी शामिल हैं। राजपूत (24) बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में 14 जून में मृत मिले थे।
Source:Agency news
टिप्पणियाँ