गजब: राशनकार्ड ऑनलाइन कराने की आड़ में ग्रामीण राशन से वंचित


सूरज लडवाल


चम्पावत / जिले के पाटी ब्लॉक अंतर्गत धूनाघाट स्थित आरएफसी गोदाम की इंचार्ज एफजीआई बीते छह माह से राशनकार्ड को ऑनलाइन करने में आनाकानी कर रही है। जिससे उक्त परिवार को राशन न मिल पाने के अलावा अन्य कार्यों में भी समस्या आ रही है। कई बार एफजीआई से राशनकार्ड ऑनलाइन करने की बात कही गई, लेकिन मैडम के कानों में जूँ तक नहीं रेंग रही है। एफजीआई मैडम की कार्यप्रणाली तब सवालों के घेरे में आ गई जब छह महीने बाद महोदया ने राशनकार्ड के रिकार्ड में न होने की बात कह दी। गातव्य हो कि, यह वही राशनकार्ड है जिसमें पिछले कई दशकों से राशन मिलता आ रहा है। लेकिन मैडम की मनमानी ऐसी कि राशनकार्ड के रिकार्ड में न होने की बात कह दी।


Source :parvatjan


टिप्पणियाँ