हरदोई में ट्रिपल मर्डर, एक ही परिवार के तीन लोगों की ईंट-पत्थरों से कुचलकर हत्या
लखनऊ / उत्तर प्रदेश में पुलिस का इकबाल और वर्दी ही साँसे थमती सी जा रही है, दो दिनों से उत्तर प्रदेश में ट्रिपल मर्डर की वारदातें हो रहीं है. अपने घरों में सो रहे लोगों को अपराधी मार डाल रहे है. अभी कल ही आगरा में सोते हुए पिता पत्नी और उसके लड़के को जिंदा जलाकर मार दिया जाता है, और फिर आज हरदोई में बेरहमी की हदे पार कर ईट पत्थरो से कूचकर पिता, पत्नी और पुत्र की हत्या कर दी जाती है.
उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई में एक ही परिवार के तीन लोगों की सोते समय ईंट-पत्थरों से कूचकर बेरहमी से हत्या कर दी गई है. इस ट्रिपल मर्डर की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गई है. मामला टड़ियावां थाना क्षेत्र के कुआंमऊ का है, जहां घर में सो रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई. ग्रामीणों की सूचना पर एसपी समेत अगल बगल के थानों की फोर्स मौके पर पहुंची.
पुलिस के मुताबिक हत्या के पीछे जमीन विवाद और आपसी रंजिश वजह हो सकती है. फिलहाल जाँच जारी है. पुलिस ग्राम प्रधान से लेकर आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है. कहा जा रहा हैकि तीनों की हत्या सोते समय गला दबाकर की गई. उसके बाद पहचान छुपाने के लिए चेहरों को ईंट-पत्थरों से कूचा गया.
बताया जा रहा हैकि टड़ियावां के ग्राम कुआंमऊ निवासी 70वर्षीय हीरादास पुत्र चत्ता गंगई के मूल रूप से रहने वाले थे, 20 साल पहले वह कुआंमऊ में आकर रहने लगे. जैसा कि बताया गया कि उन्होंने गांव में ही एक आश्रम बनाया. यहां पर वह अपनी 65वर्षीय पत्नी मीरादास और 45वर्षीय पुत्र नेतराम के साथ रहते थे. सोमवार की रात तीनों लोगों की ईंट-पत्थर से कूचकर नृशंस हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस मामलें की तफ्तीश कर रही है, वहीं तीनों मृतकों के शवों को अंत्यपरीक्षण के लिये भेजा गया है.
Source: agency news
टिप्पणियाँ