हरिद्वार: जेल से फरार दो और बंदी मंगलौर से पकड़े, अन्य आरोपियों की तलाश जारी


कोविड-19 के चलते जिला मुख्यालय रोशनाबाद स्थित भिक्षुक गृह में बनाई गई अस्थायी जेल का दरवाजा तोड़कर मंगलवार सुबह आठ बंदी फरार हो गए थे। मंगलवार को चार कैदियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। दो कैदी शुभम पंवार और निशु शर्मा को आज बुधवार को पुलिस ने मंगलौर के पकड़ लिया है। अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है।


मंगलवार सुबह आठ बंदी फरार हो गए थे। एक घंटे बाद पुलिस महकमे को इसका पता चला तो हड़कंप मच गया। आननफानन में पूरे जिले की पुलिस को अलर्ट कर बंदियों के भागने की सूचना दी गई। दिनभर कांबिंग के बाद पुलिस ने चार बंदियों को पकड़ लिया जबकि चार का देर शाम तक पता नहीं चल सका था। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। वहीं, मामले में डीएम सी रविशंकर ने पुलिस और जेल प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने कहा है कि जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
कोरोना संक्रमण फैलने के बाद से ही विभिन्न आरोपों में गिरफ्तार करने और कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपियों को सीधे स्थायी जेल नहीं भेजा जा रहा है। रोशनाबाद स्थित भिक्षुक गृह में अस्थायी जेल बनाई गई है। आरोपियों को यहीं सात से दस के लिए क्वारंटीन किया जाता है। कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही उन्हें स्थायी जेल में शिफ्ट किया जाता है।
इन दिनों यहां कई लोगों को रखा गया है। मंगलवार सुबह अस्थायी जेल में 13 होमगार्ड और पीआरडी के सात जवान तैनात थे। जानकारी के अनुसार, सुबह मौका पाकर आठ आरोपियों ने पहले बैरक के अंदर बने दरवाजे को तोड़ा। फिर दूसरी छत से उतरकर परिसर में बनी छह फुट की दीवार फांदकर फरार हो गए। जेल में तैनात जवानों को भनक तक नहीं लगी। करीब एक घंटे बाद बाद अन्य बंदियों ने इसकी जानकारी दी।


सूचना मिलते ही एसपी क्राइम आयुष अग्रवाल, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी पूर्णिमा गर्ग ने मौके पहुंचे और जानकारी जुटाई। पता चला कि आठ बंदियों में पांच वे भी शामिल हैं, जो हाल ही में ज्वालापुर में प्रॉपर्टी डीलर मोनू त्यागी के आवास पर फायरिंग और एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में पकड़े गए थे। तुरंत इसकी सूचना जिलेभर की पुलिस को दी गई और जगह-जगह चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। देर शाम तक पुलिस ने इमें से चार बंदियों को रुड़की, कलियर और रानीपुर से गिरफ्तार कर लिया। 


ये आठ बंदी हुए थे फरार


सागर चौहान, निशांत वर्मा निवासी सैनिक कॉलोनी चाव मंडी रुड़की, वाजिद गढ़मीरपुर रानीपुर, रजत सती गांव सोता चमोली, निशु शर्मा उर्फ बिजली निवासी रामगढ़ हरिद्वार, शुभम पंवार बहादरपुर सेलाकुई देहरादून, निपुल उर्फ छोटा बहादरपुर जट मंगलौर, बिट्टू निवासी फटोली जरोला दोमदरपुर देवबंद।


ये बंदी पकड़े गए थे


फरार बंदियों की तलाश में जिलेभर में नाकेबंदी कर कांबिग और चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस टीमों को उनके घरों पर भेजा गया। कई घंटे के प्रयासों के बाद पुलिस चार बंदियों पकड़ने में कामयाब रही। सागर चौहान और निशांत को कलियर से कलियर थाना पुलिस ने पकड़ा। रजत को रुड़की पुलिस ने मेहवड़ से दबोचा लिया। वाजिद को रानीपुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया।  


Souirce:Agency news


टिप्पणियाँ