हरिद्वार कुम्भ 2021- तय समय पर ही होगा हरिद्वार कुंभ, कोरोनाकाल में जानें कैसे मिलेगा कुम्भ मेले मे प्रवेश
देहरादून / मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि हरिद्वार में अगले साल कुंभ का आयोजन तय समय पर ही होगा, लेकिन कोरोना संक्रमण से उपजे हालातों को देखते हुए संख्यात्मक लिहाज से यह निंयत्रित होगा। कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए इसबार श्रद्धालुओं को कुंभ में पास के आधार ही आने की अनुमति दी जाएगी।
उत्तराखंड सरकार के साढ़े तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत कर उपलब्धियां गिनाईं और कई घोषणाएं की। इस दौरान सीएम रावत ने कहा कि कुंभ का आयोजन तय समय पर ही होगा, लेकिन उस वक्त की परिस्थितियों को देखते हुए कुंभ के स्वरूप पर फैसला होगा। आपको बता दें कि अगले साल हरिद्वार में कुंभ का आयोजन होना है।
राज्य में फिलहाल लॉकडाउन की योजना नहीं
सीएम रावत ने ये भी कहा कि फिलहाल, राज्य में फिलहाल लॉकडाउन की कोई योजना नहीं है। केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक प्रदेश में कदम बढ़ाए जा रहे हैं। कोरोना टेस्टिंग की भी संख्या बढ़ाई गई है। अगर कहीं कोरोना के केस बढ़ रहे हैं तो वहां सरकार कंटेनमेंट जोन बना सकती है। उन्होंने कहा कि राज्य में तमाम अस्पतालों में वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई है। सरकार के पास 200 अतिरिक्त वेंटिलेटर हैं, जिन्हें निजी अस्पतालों को दिया जाएगा। सीएम ने यह जानकारी भी दी कि कोविड केयर सेंटरों में भी ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
Source: Jagran samachar
टिप्पणियाँ