हॉरर किलिंग - लव मैरिज से खफा पिता ने बेटी-दामाद को गोलियों से भूना
उत्तराखंड के काशीपुर में हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है। प्रेम विवाह करने से खफा एक पिता और भाई पर ही बेटी-दामाद को गोली मार हत्या करने के आरोप हैं। युगल ने पांच महीने पहले ही प्रेम विवाह किया था। वारदात के बाद अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट दलबल के साथ मौके पर पहुंच गये। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला अल्ली खां निवासी मोहम्मद राशिद ने करीब तीन महीने पहले पड़ोस में रहने वाली नाजिया से प्रेम विवाह किया था। इससे युवती के परिजन नाखुश थे। शादी के बाद दोनों घर वालों के डर के कारण घर से बाहर रह रहे थे। बताते हैं कि एक महीने पहले युवती के पिता के कहने पर ही दोनों घर लौट आए थे। इसके बाद से राशिद अपने घर पर ही पत्नी नाजिया के साथ रह रहा था।
बताते हैं कि सोमवार रात करीब 9 बजे पति-पत्नी बाइक पर दवा लेकर लौट रहे थे। इसी बीच घर के पास ही मोड़ पर चबूतरे पर बैठे युवती के पिता और भाई ने देसी तमंचे से दोनों पर ताबड़तोड़ फायर कर दिए। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर एएसपी राजेश भट्ट, सीओ मनोज ठाकुर, एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मौके पर एकत्र भीड़ को तितर-बितर कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को अस्पताल पहुंचाया।
पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या की गई है। दोनों अलग-अलग बिरादरी के बताये जा रहे हैं। युवती के पिता और भाई की संलिप्तता सामने आ रही है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। जल्द ही आरोपी पकड़ लिए जाएंगे। - राजेश भट्ट, एएसपी काशीपुर
Source:hindustan
टिप्पणियाँ