इंतजार खत्म-देहरादून से मसूरी और हलद्ववानी से हरिद्वार के लिए हेली सेवा की तैयारी


उत्तराखंड सरकार उड़ान योजना के तहत देहरादून से मसूरी और हल्द्वानी से हरिद्वार के बीच हेली सेवा शुरु करने की तैयारी कर रही है। इन दोनों रूट के लिए केंद्र सरकार से जरूरी मंजूरी मिल चुकी हैं।


राज्य में उड़ान योजना के तहत एक दर्जन शहरों के बीच हेली सेवाएं प्रस्तावित की गई है। प्रथम चरण में देहरादून, चिन्यालीसौड़, श्रीनगर और गौचर को हेली सेवा से जोड़ा जा चुका है। अब सरकार दूसरे शहरों में भी हेली सेवा संचालित करने की तैयारी कर रही है। इसमें मसूरी, हरिद्वार और हल्द्वानी शहर प्राथमिकता में शामिल हैं।


उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (उकाडा) के सीईओ आशीष चौहान के मुताबिक मसूरी और हरिद्वार में हेलीपैड की समस्या पेश आ रही थी, जो अब दूर कर दी गई है। इसलिए अगले महीने तक देहरादून से मसूरी के बीच हेली सेवा प्रारंभ होने की उम्मीद है। पर्यटकों के दबाव को देखते हुए, यह सेवा काफी लोकप्रिय हो सकती है। इसी तरह गढ़वाल और कुमाऊं मंडल को भी हेली सेवा से जोडने के लिए हरिद्वार और हल्द्वानी के बीच हेली सेवा की तैयारी की जा रही है।


आशीष चौहान के मुताबिक दोनों रूट्स के लिए ऑपरेटर का चयन पहले ही हो चुका है, किराया भी पहले से ही तय है। चौहान के मुताबिक देहरादून-पिथौरागढ़ हवाई सेवा को भी दुबारा शुरू किए जाने के प्रयास चल रहे हैं, ऑपरेटर ने विमान में तकनीकी खराबी की वजह से फिलहाल इस सेवा को स्थगित किया हुआ है।


Source:Hindustan


टिप्पणियाँ