कारोबारी के घर में बदमाशों ने जमकर मचाया तांडव..दंपती को बंधक बनाकर बेहरमी से पीटा..लाखो के ज़ेवर लूटे..
गाजियाबाद / उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बदमाशो ने एक घर में जमकर तांडव मचाया..जिसके बाद इलाके में खौफ सा पैदा हो गया है. बदमाशो ने कारोबारी के घर में घुस कर पहले कारोबारी और उसकी पत्नी को बंधक बना कर दोनों पति पत्नी की बेरहमी से पिटाई की..
फिर घर से लाखो रूपये और ज़ेवर लूट कर वहा से फरार हो गए.. घटना गाज़ियाबाद शहर के कविनगर थानाक्षेत्र के अवंतिका बी-ब्लॉक की है..जहा हथियारबंद बदमाशों ने कारोबारी सुरेश मित्तल के परिवार को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया.खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि यह घटना बुधवार तड़के साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है. बदमाशों ने कारोबारी और उनकी पत्नी उषा मित्तल की बेरहमी से पिटाई भी की.. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जां-पड़ताल में लग गई है..
Source :Gkn news
टिप्पणियाँ