कृषि विधेयकों को लेकर वरपा हंगामा,अशोक गहलोत ने मोदी सरकार को बताया फासीवादी सोच की सरकार


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ये फासीवादी सोच के लोग हैं, लोकतंत्र में इनका विश्वास नहीं है इसलिये तमाम काम वो कर रहे हैं जिससे जनता का ध्यान हटाया जा सके।



 


जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कृषि विधेयकों को लेकर शुक्रवार को केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विधेयक बड़े शर्मनाक तरीके से पास किए गए हैं। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में कृषि से जुड़े तीन विधेयकों को संसद में पारित किए जाने की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘जो कानून बनाया गया उसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का प्रावधान क्यों नहीं किया गया, उससे आप समझ सकते हैं कि हालात बड़े गंभीर हैं और जिस रूप में ये तीनों विधेयक पास किए गए, वो भी बड़े शर्मनाक तरीके से किए गए हैं।’’ 


उन्होंने कहा कि ये फासीवादी सोच के लोग हैं, लोकतंत्र में इनका विश्वास नहीं है इसलिये तमाम काम वो कर रहे हैं जिससे जनता का ध्यान हटाया जा सके। उन्होंने कहा, ‘‘विधेयको में किये गये सारे प्रावधान किसान विरोधी हैं, मंडियां समाप्त हो जायेंगी और मुझे बहुत बड़ी बर्बादी के लक्षण दिख रहे हैं।







Ashok Gehlot

 



@ashokgehlot51






एनडीए गवर्नमेंट द्वारा जो हालात बना दिए गए हैं, उसके कारण पूरे देश का किसान आज सड़कों पर है। किसानों की क्या स्थिति बनने वाली है, वो कल्पना के बाहर की बात है। किसान समझदार है, वो समझता है उसके हित किस रूप में सुरक्षित रह सकते हैं। #FarmersBill

 

 



टिप्पणियाँ