मानव तस्करी के आरोप में पाकिस्तानी मूल के तीन लोग गिरफ्तार


मानव तस्करी के आरोप में यूनान पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने कहा कि उसने शुक्रवार को उत्तरी शहर थेसालोनिकी के बाहर दो स्थानों पर छापेमारी की और बंधकों को मुक्त कराने के साथ ही मानव तस्करों को गिरफ्तार किया।



 


थेसालोनिकी (यूनान) / यूनान पुलिस ने रविवार को पाकिस्तानी मूल के तीन लोगों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक अफगान परिवार के चार सदस्यों समेत सात लोगों को मुक्त कराया। गिरफ्तार आरोपियों ने इन लोगों को यूनान की सीमा में घुसने में मदद की थी और उन्हें बंधक बना लिया और रिहाई के लिये धन की मांग कर रहे थे। पुलिस ने कहा कि उसने शुक्रवार को उत्तरी शहर थेसालोनिकी के बाहर दो स्थानों पर छापेमारी की और बंधकों को मुक्त कराने के साथ ही मानव तस्करों को गिरफ्तार किया। अफगान परिवार में 66 वर्षीय पिता, 42 वर्षीय मां, 14 साल का लड़का और 16 साल की लड़की शामिल हैं। इन लोगों ने करीब एक हफ्ते पहले तुर्की से यूनान की सीमा में प्रवेश किया था।


 


पुलिस ने कहा कि तस्करों ने उन्हें बंधक बनाकर रखा था और बच्चों को माता-पिता से अलग कर दिया था। वे इन लोगों को छोड़ने के बदले 6,000 यूरो (7,000 अमेरिकी डॉलर) की मांग कर रहे थे। यह तस्कर ब्रिटेन में रहने वाले अफगान दंपती के बड़े बेटे के संपर्क में थे और उस पर पैसा हस्तांतरित करने के लिये दबाव डाल रहे थे। उसने ही अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी। पुलिस ने जब उस जगह छापेमारी की जहां बच्चों को रखा गया था तो उन्हें वहां से बंधक बनाकर रखे गए तीन और पाकिस्तानी भी मिले, जिनके बारे में उन्हें पहले कोई जानकारी नहीं थी। तस्करों ने इन तीन बंधकों की रिहाई के लिये 2,000 यूरो (2,320 अमेरिकी डॉलर) की मांग की थी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने 31 और 36 साल के दो तस्करों को गिरफ्तार किया। तीसरे तस्कर (19) को तब गिरफ्तार किया गया जब माता-पिता को मुक्त कराया गया।



टिप्पणियाँ