मेरठ मे खूनी संघर्ष, घंटो होता रहा पथराव


लखनऊ /  मथुरा के थाना कोतवाली इलाके के मुर्गा फाटक के पास दो पक्षों में हुए विवाद में खूनी संघर्ष का रूप ले लिया दोनों ओर से जमकर पथराव आगजनी की घटना हुई।कल हुए  खोखा रखने के लिए हुए विवाद ने देर रात उग्र रूप धारण कर लिया और पथराव, हंगामा और आगजनी हुई ।

 

आप सीसीटीवी में साथ दे सकते हैं कि किस प्रकार हंगामा कर रहे लोग किस प्रकार उग्र रूप धारण किये हुए हैहैं तस्वीरें बेहद हैरान कर देने वाली है कि किस प्रकार मथुरा के कोतवाली इलाके के मुर्गा फाटक के पास बवाल ने फिर जमकर हिंसा का रूप ले लिया।

 

हमलावरों ने एक दूसरे के घरों में आग भी लगाई घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को संभाला फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

Source:Agency news

टिप्पणियाँ

Popular Post