ऑस्ट्रेलिया ने कोविड-19 के दो टीके के लिए किया समझौता, साल 2021 में लोगों को मिलेगी वैक्सीन


ऑस्ट्रेलिया ने दो संभावित टीकों के लिए 1.7 अरब ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का समझौता किया है। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि लोगों को टीका उपब्ध कराने से पहले दोनों ही टीकों को सुरक्षित और प्रभावी होना साबित करना होगा और सभी जरूरी नियामक अनिवार्यता पर खरा उतरना होना होगा।



 


कैनबरा /  कोविड-19 महामारी के खिलाफ संभावित दो टीकों के के निर्माण और आपूर्ति को लेकर ऑस्ट्रेलिया ने दवा कंपनियों के साथ 1.7 अरब ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (तकरीबन 90.75 अरब रूपये) के समझौते की सोमवार को घोषणा की। एक सरकारी बयान में बताया गया है कि इस समझौते के तहत ब्रिटेन का ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और एस्ट्राजेनेका तथा ऑस्ट्रेलिया का क्वींसलैंड विश्विद्यालय और सीएसआईएल 2.6 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई लोगों के लिए टीके की 8.48 करोड़ खुराक मुहैया कराएंगे और इसका निर्माण पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के शहर मेलबर्न में किया जाएगा।बयान में बताया गया कि ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के टीका की 38 लाख खुराक ऑस्ट्रेलियाई लोगों को अगले साल जनवरी और फरवरी में मिल जाएगी। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि लोगों को टीका उपब्ध कराने से पहले दोनों ही टीकों को सुरक्षित और प्रभावी होना साबित करना होगा और सभी जरूरी नियामक अनिवार्यता पर खरा उतरना होना होगा। कोई भी टीका ऑस्ट्रेलिया के लोगों को मुफ्त में मिलेगा।


Source: Agency news



टिप्पणियाँ

Popular Post