पांच महीने बाद खुले नीलकंठ महादेव मंदिर के कपाट, श्रद्धालुओं ने किये दर्शन
ऋषिकेश / करीब पांच महीने बाद नीलकंठ महादेव मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गए हैं. वहीं, कपाट खुलने के साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. हालांकि, इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया. नीलकंठ महादेव मंदिर के खुले कपाट.बता दें कि बीती 22 मार्च को लॉकडाउन के बाद पौराणिक नीलकंठ महादेव मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया था. मंगलवार को जैसे ही मंदिर के कपाट खोले गए यमकेश्वर और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु नीलकंठ महादेव मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे. वहीं, मंदिर समिति ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की पूरी व्यवस्था की हुई थी. पढ़ें- उत्तराखंड में मौसम बना मुसीबत, चारधाम यात्रा मार्ग समेत कई सड़कें बंदइसी के साथ मंदिर में प्रवेश करने से पहले श्रद्धालुओं को सैनेटाइज किया जा रहा था. वहीं, बिना मास्क के कोई भी श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकता था. श्रद्धालुओं के लिए मंदिर सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक खुला रहा है. ऐसे में बीते दिनों मंदिर बंद होने की वजह से टैक्सी संचालकों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ रहा था.
Source :Agency news
टिप्पणियाँ