फर्जी प्रमाण-पत्र लगाकर,बेटी बनी सहायक अभियंता , तो बेटा शिक्षा विभाग में काट रहा मलाई


गोंडा / कोतवाली नगर क्षेत्र के एक फितरती व जालसाज पिता ने अपनी बेटी व बेटों को सरकारी नौकरी दिलाने के लिए क्या-क्या गुल नहीं खिलाए। हुआ यूं, कि जालसाजों ने गुप्ता बिरादरी होने के बावजूद, पहले तो अनुसूचित जाति का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर, कूट रचित अभिलेखों के आधार पर स्वयं को सरकारी जेरे कागजात में अनुसूचित जाति दर्ज कराया और बाद में बड़ी होशयारी से अपने सरनेम के आगे गुप्ता हटा कर आर्य अंकित करके अनुसूचित जाति का लाभ ले लिया । 


जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि वर्तमान में बेटी जिले में विद्धुत विभाग में सहायक अभियंता पद पर आसीन है वहीं बेटा बेसिक शिक्षा विभाग को बेवकूफ बना कर बड़े आराम से शिक्षा क्षेत्र कटरा बाजार अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय भैंसहा में अनुदेशक के पद पर मलाई काट रहा है और तो और इतनी बड़ी धोखाधड़ी की शिकायत होने पर ओहदा गवाने के साथ ही जेल जाने के दर से शिकायत कर्ता को कई तरह की धमकिया दी जा रही है । 


प्रकरण नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन रोड छेदी पुरवा से जुड़ा है । प्रार्थी श्याम स्वरूप श्रीवास्तव उर्फ बीनू श्रीवास्तव ने प्रधान मंत्री ,सत्कर्ता आयुक्त प्रमुख सचिव, गृह विभाग और पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेशसहित जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक गोंडा को एक प्रार्थना पत्र देकर सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है । सर्कल को दिये अपने साक्षात्कार में राम स्वरूप श्रीवास्तव उर्फ बीनू श्रीवास्तव ने कई गंभीर आरोप लगाए , उन्होने कहा कि विपक्षीयगणो सहित स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा विगत दिनों से धमकियाँ मिल रही है ।


Source :Agency news


 


टिप्पणियाँ