फॉर्च्यून की लिस्ट में शामिल हुआ ईशा और आकाश अंबानी का भी नाम
नई दिल्ली /फॉर्च्यून ने फाइनेंस, टेक्नॉलोजी, हेल्थकेयर, पॉलिटिक्स और मीडिया एंव एंटरटेनमेंट की कैटेगरी में लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी के जुड़वा बच्चों ईशा और आकाश अंबानी का नाम है। दोनों फॉर्च्यून की ‘40 अंडर 40’ लिस्ट में शामिल हुए हैं। अंबानी परिवार के इन दोनों ही सदस्यों का नाम टेक्नोलॉजी कैटेगरी में आया है। इसके अलावा Byju’s के फाउंडर बायजू रवीन्द्रन ने भी इस लिस्ट में जगह बनाई है। उनका नाम भी टेक्नोलॉजी कैटेगरी में है। फॉर्च्यून ने हर कैटेगरी में 40 से कम उम्र के उन लोगों को शामिल किया है, जिन्होंने संबंधित क्षेत्र में बेहतर काम किया है।
फॉर्च्यून ने कहा है कि अंबानी परिवार के इन दो सदस्यों ने रिलायंस जियो को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। फॉर्च्यून ने कहा कि इन्होंने फेसबुक के साथ 5.7 अरब डॉलर की डील को सफलतापूर्वक पूरा किया और गूगल, क्वालकॉम व इंटेल जैसी कंपनियों की रिलायंस के साथ डील करा अपनी लीडरशिप का लोहा मनवाया। फॉर्च्यून ने जियोमार्ट की लॉन्चिंग में आकाश व ईशा अंबानी की भूमिका की तारीफ की।
फॉर्च्यून ने कहा, 'वे कहते हैं कि डेटा नया ऑयल है और जब यह भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास आया, तो इसने यह साबित किया।'
आकाश अंबानी ने साल 2014 में ब्राउन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र की डिग्री प्राप्त कर अपने फैमिली बिजनेस को ज्वाइन किया था। इसके एक साल बाद ही ईशा अंबानी ने जियो को ज्वाइन किया था। ईशा ने येल और स्टैनफोर्ड जैसे संस्थानों में अपनी पढ़ाई की है।
टिप्पणियाँ