पिथौरागढ़ में दो लोगों को निवाला बनाने वाला तेंदुआ ढेर, रामनगर में घास काटने गई महिला को हाथी ने पटका
पिथौरागढ़ में दो लोगों को निवाला बनाने वाला तेंदुआ शिकारी की गोली से ढेर हो गया है। मेरठ से आए शिकारी सैय्यद बिन अली हाजी ने उक्त आदमखोर तेंदुए को मार गिराया। 10 साल का नर तेंदुआ जानवरों का शिकार करने में अक्षम होने के कारण लोगों पर हमला कर रहा था । वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में तेंदुए का पोस्टमार्टम हो रहा है।
रामनगर में घास काटने गई महिला को हाथी ने पटका, मौत
रामनगर में जंगल में घास काटने गई महिला को हाथी ने पटक कर मौत के घाट उतार दिया। घटना रामनगर वन प्रभाग के देचोरी रेंज की है। रेंजर किरण शाह ने बताया कि कोटाबाग के नाथूजाला निवासी बिशना देवी (54) बुधवार को पांच महिलाओं के साथ जंगल में घास काटने गई थी।
सुबह 10:00 बजे के आसपास हाथी ने महिला पर हमला कर दिया। हमले के बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वन कर्मी महिला को लेकर कोटाबाग अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सा अधिकारी देवेश चौहान ने बताया महिला की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
Source:Agency News
टिप्पणियाँ