पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती एम्स ऋषिकेश में भर्ती



पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती को बुखार में आ रहे लगातार उतार-चढ़ाव के चलते एम्स ऋषिकेश में भर्ती करा दिया गया है। इससे पहले केदारनाथ और बदरीनाथ की यात्रा से लौटने पर उन्हें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।




 


हरिद्वार / पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती को बुखार में आ रहे लगातार उतार-चढ़ाव के चलते एम्स ऋषिकेश में भर्ती करा दिया गया है। इससे पहले केदारनाथ और बदरीनाथ की यात्रा से लौटने पर उन्हें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने पर उमा भारती ने खुद को पौड़ी जिला अंतर्गत आने वाले वंदेमातरम कुंज आश्रम में खुद को आइसोलेट कर लिया था। यहां पर उनके स्वास्थ्य की निगरानी पौड़ी जिले के  यमकेश्‍वर ब्लॉक के कोल्ड केयर नोडल अधिकारी डॉ राजीव कुमार कर रहे थे। उनके बुखार में लगातार उतार-चढ़ाव आ रहा है, जिस पर चिकित्सकों की सलाह पर पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती को सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे ऋषिकेश एम्स में भर्ती करा दिया गया।


पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी उमा भारती से मुलाकात करने वालों की होगी कोरोना जांच


बदरीनाथ धाम से लौटी पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी उमा भारती की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के अब उन सभी व्यक्तियों की तलाश की जा रही है, जो बदरीनाथ-केदारनाथ से ऋषिकेश तक उनके संपर्क में आए थे। सभी की आरटी-पीसीआर जांच कराई जाएगी। उधर, बदरीनाथ धाम में उमा भारती की पूजा संपन्न कराने वाले धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल स्वत: क्वारंटाइन हो गए हैं। उन्होंने उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के गेस्ट हाउस में भी साध्वी से मुलाकात की थी। 




 


साध्वी उमा बीते दिनों केदारनाथ के बाद बदरीनाथ धाम की यात्रा पर आई थीं। इस दौरान उन्होंने दो दिन जोशीमठ में भी प्रवास किया। इसके अलावा श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, केदारनाथ, बदरीनाथ, जोशीमठ आदि स्थानों पर उन्होंने स्थानीय निवासियों से भी मुलाकात की। चमोली के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. जीएस राणा ने बताया कि बदरीनाथ धाम व जोशीमठ में साध्वी से मुलाकात करने वालों को चिह्नित कर उनका कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। इसके लिए बदरीनाथ व जोशीमठ स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजी गई है।


Source:Agency news



टिप्पणियाँ