पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई


नई दिल्ली / पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का मंगलवार को दिल्ली के लोधी रोड स्थित शमशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी  के अंतिम दर्शनों के लिए हर पार्टी का नेता पहुंचा। चूंकि मुखर्जी कोविड-19 से भी संक्रमित रहे थे इसलिए उनके पार्थिव शरीर को 10, राजाजी मार्ग पर अंतिम दर्शनों के लिए नहीं रखा गया।


सभी ने उनकी तस्‍वीर के आगे जाकर नमन किया। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों और वरिष्‍ठ कांग्रेसी नेताओं ने मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी। उनके सस्कार में सीमित लोग ही शामिल हो पाए। क्योकि कोरोना महामारी के चलते सभी लोग शामिल नहीं पाए। अंतिम सस्कार में उनके परिवार को लोग भी पीपीई किट पहने नजर आए।


Source :Agency news


टिप्पणियाँ