राहुल गांधी ने लगाया बड़ा आरोप, कहा- मोदी सरकार ने पड़ोसी देशों के साथ रिश्ते किए खराब


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि कांग्रेस ने कई दशकों में रिश्तों का जो तानाबाना बुना था उसे मोदी जी ने नष्ट कर दिया। पड़ोस में किसी मित्र के बिना रहना खतरनाक है।



 


नयी दिल्ली /  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बांग्लादेश के साथ भारत के संबंधों से जुड़ी एक खबर को लेकर बुधवार को आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार ने विभिन्न देशों के साथ रिश्तों के उस तानेबाने को खराब कर दिया जो कांग्रेस की सरकारों ने दशकों में बनाया था। उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘कांग्रेस ने कई दशकों में रिश्तों का जो तानाबाना बुना था उसे मोदी जी ने नष्ट कर दिया। पड़ोस में किसी मित्र के बिना रहना खतरनाक है।’’ कांग्रेस नेता ने ‘द इकनॉमिस्ट’ पत्रिका की जो खबर साझा की है उसमें दावा किया गया है कि बांग्लादेश के साथ भारत का रिश्ता कमजोर हो गया है, जबकि चीन और बांग्लादेश के बीच रिश्ते मजबूत हुए हैं।










Rahul Gandhi

 



@RahulGandhi














Mr Modi has destroyed the web of relationships that the Congress built and nurtured over several decades. Living in a neighbourhood with no friends is dangerous.





टिप्पणियाँ