रईसजादे की गंगा किनारे बर्थडे पार्टी। खुलेआम हुड़दंग मचाते हुआ वीडियो वायरल


रिपोर्ट- संदीप चौधरी


रुड़की / जब पैसा माकूल हो और पीछे राजनीतिक सपोर्ट तो ऐसे में क्या कायदे और क्या कानून। सब ठेंगे पर रख दिया जाता है। ऐसा ही कुछ मामला रुड़की में एक रईसजादे की बर्थडे पार्टी का देखने को मिला है, जिसमें रहीस जादे के द्वारा पहले तो गंगा किनारे खुलेआम बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनभर से अधिक युवाओं को शामिल किया गया और उसके बाद गांव की सड़कों पर हुड़दंग मचाते हुए रहीसजादे सारे कायदे कानूनों को तोड़ते हुए नजर आए। वहीं इन युवाओं को ना सिर्फ कोरोना काल की चिंता थी और ना ही पुलिस की, अगर किसी बात की चिंता थी तो सिर्फ अपनी मौज मस्ती की।



आपको बता दें कि, रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र निवासी एक राजनीतिक पार्टी से जुड़ी हुई नेत्री के पुत्र के द्वारा बीते मंगलवार की देर रात को कोरोना काल के सारे नियम और कायदे व कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई। नेत्री के पुत्र के द्वारा अपने बर्थडे पार्टी में नहर किनारे दर्जनभर से अधिक युवाओं को इकट्ठा किया गया और उसके बाद गांव की मेन गली और तिराहों व चौराहों पर हुडदंग मचाते हुए बाइक का शोर शराबा करते हुए नजर आए। वहीं इन रईस जादो को इस बात की फिक्र नही थी कि, कोरोना काल चल रहा है। ऐसे में एक बाइक पर तीन-तीन लोग सवार थे, ना ही किसी पर मास्क और ना किसी ने सोशल डिस्टेंसिंग अपनाई थी। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें ट्राफिक नियम और कोरोना काल के कायदे कानून की धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दे रही हैं।


Source :bright post news


टिप्पणियाँ