रुड़की नगर निगम की नगर आयुक्त समेत 10 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
रुड़की नगर निगम की नगर आयुक्त नूपुर वर्मा समेत निगम के 10 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। नूपुर वर्मा हाल ही में टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक और केंद्र सरकार की संयुक्त मंत्री निधि मणि त्रिपाठी के साथ हुई बैठक में मौजूद थीं। इस बैठक में जिलाधिकारी और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल भी थीं। सभी अधिकारी कर्मचारियों ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। नगर निगम की नगर आयुक्त नूपुर वर्मा की ओर से उपरोक्त जानकारी दी गई है।
कोरोना के 241 नए मरीज आए सामने, चार की मौत
देहरादून जिले में रविवार को कोरोना के 241 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं एक निजी अस्पताल में कोरोना चार संक्रमित लोगों की मौत हो गई है। 241 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोरोना के कुल मरीज 12580 हो गई हैं। 8708 लोग उपचार के बाद ठीक हो गए हैं, जबकि 3542 लोग अभी उपचाराधीन है। रविवार को 960 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। विभिन्न अस्पतालों में 137 आईसीयू बेड खाली हैं।
हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक मैक्स अस्पताल में 60, 74, 94 और 76 वर्ष के बुजुर्गों की मौत हुई है। वो कोरोना संक्रमित थे और अन्य गंभीर बीमारियों से भी पीड़ित थे। उनका कोविड गाइडलाइन के मुताबिक अंतिम संस्कार कराया गया है।
कोरोना : 28वें सप्ताह में सर्वाधिक ठीक हुए मरीज
प्रदेश में बीते सात दिन में कोविड टेस्ट के साथ ही संक्रमित मामले घटे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही मौतें भी ज्यादा हुई है। प्रदेश में पहली बार एक सप्ताह में सबसे ज्यादा मरीज स्वस्थ हुए हैं।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण काल को 196 दिन यानी 28 सप्ताह बीत गए हैं। 27वें सप्ताह 13 से 19 सितंबर तक कुल 84664 सैंपलों की जांच हुई। जिसमें 9749 संक्रमित मरीज मिले और 6942 मरीज ठीक हुए। वहीं, 76 मरीजों की मौत हुई थी। लेकिन 20 से 26 सितंबर तक 28 वें सप्ताह में सैंपल जांच और संक्रमित मामलों में कमी आई है। ठीक होने वाले मरीज और मौतें ज्यादा हुई है। पिछले सप्ताह की तुलना में सैंपल जांच 73895, सक्रमित मामले 6196, ठीक हुए मरीज 7676 और 88 मरीजों की मौत हुई है।
प्रदेश में अब तक 6.45 लाख सैंपलों की जांच की गई है। इसमें 46 हजार से अधिक कोरोना मरीज मिले हैं। हालांकि 34 हजार से अधिक मरीज कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं।
Source: Amarujala
टिप्पणियाँ