सात माह से नहीं मिला वेतन। स्वजल कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार


रिपोर्ट- भूपेंद्र नेगी


चमोली / बीते मार्च माह से स्वजल में कार्यरत कर्मियों का मानदेय व अन्य भत्तो का भुगतान न होने पर गुरुवार से कर्मियों ने कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया। दरअसल स्वजल कर्मियों को 7 माह से वेतन न मिलने के कारण उनके सामने घोर आर्थिक संकट आ पड़ा है। जिसके कारण वे अपना तथा अपने परिवार का भरण-पोषण नहीं कर पा रहे हैं। जिससे इन कर्मियों के लिए भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है।


 मानदेय व अन्य भत्तो के भुगतान के संबंध में चमोली स्वजल संगठन के लक्ष्मण राणा व संजय पंत ने बताया कि, प्रदेश कार्यकारिणी की ओर से कई बार शासन स्तर पर पत्राचार किया गया। लेकिन शासन ने उनकी मांग पर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की। इनका कहना है कि, कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में भी इन्होंने अपना कार्य बखूबी से निभाया है।


इस संबंध मे जब स्वजल परियोजना अधिकारी प्रकाश रावत से बात हुई तो उन्होंने बताया कि, स्वजल कर्मियों के मानदेय व अन्य भत्तों का भुगतान न होने की जानकारी हमने शासन को दे दी है। यह हमारे लेवल से बाहर है, हम इसमें कुछ हस्तक्षेप नहीं कर सकते।


इन्होंने प्रदेश कार्यकारिणी के आवाहन पर गुरुवार से कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है, और जब तक इनकी मांग पूरी नहीं हो जाती है तब तक उनका कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। कार्य बहिष्कार करने वालों में संतोष खनेडा, मनीष कुमार, कुलदीप आदि लोग शामिल थे।


Source :Parvatjan


टिप्पणियाँ