श्रद्धाजंलि : पौड़ी के पूर्व विधायक सुंदरलाल मंद्रवाल के निधन पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने व्यक्त की शोक संवेदना


देहरादून / उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने पौड़ी के पूर्व विधायक वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुंदरलाल मंद्रवाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।


विधानसभा अध्यक्ष ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्व.सुंदरलाल मंद्रवाल एक प्रख्यात समाजसेवी और राजनेता थें। उनके निधन से न केवल सामाजिक बल्कि राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है। राज्य और विशेष रूप से पौड़ी विधानसभा क्षेत्र में उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति और उनके परिजनों, प्रशंसकों को इस दुख की घडी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।


Source :Agency news


टिप्पणियाँ

Popular Post